Raveena Tandon का VIDEO हुआ वायरल

By Tatkaal Khabar / 06-05-2020 01:37:20 am | 18117 Views | 0 Comments
#

Raveena Tandon Tik Tok video with daughter Rasha Thadani watch

नई दिल्ली: रवीना टंडन (Raveena Tandon) 90 के दशक में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार थीं. साल 2015 के बाद रवीना ने कम ही फिल्में कीं लेकिन सोशल मीडिया पर रवीना टंडन काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर रवीना टंडन अपनी तमाम फोटो वीडियो शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लॉकडाउन में रवीना टंडन भी अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. फिलहाल उनका एक टिकटॉक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस टिकटॉक वीडियो में रवीना अपनी बेटी रशा के साथ नजर आ रही हैं. रवीना जबरदस्त अंदाज में इस वीडियो में खुद को बेबी कहती दिखाई दे रही हैं.रवीना टंडन का ये टिकटॉक वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो शेयर करने के साथ रवीना ने लिखा है, 'मुस्कान लाने के लिए कुछ प्रयास.' रवीना ने बेटी रशा को इस वीडियो के साथ टैग करते हुए लिखा है, 'माई बेबी और मेरी टिकटॉक रिंग मास्टर.' रवीना टंडन अपनी बेटी के साथ ज्यादातर टिकटॉक वीडियो बना कर शेयर करती हैं. 
रवीना टंडन ना सिर्फ सोशल मीडिया पर अपने फोटो वीडियो शेयर करती हैं बल्कि कई सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय भी रखती हैं.