"रमजान 2020" एक वरदान की तरह,इन दिनों किचन में तरह -तरह के मनपसंद पकवान बना रही: हिना खान

By Tatkaal Khabar / 09-05-2020 03:30:27 am | 14257 Views | 0 Comments
#

अभिनेत्री हिना खान ने कहा कि लॉकडाउन में रमजान 2020 एक वरदान है। अभिनेत्री इन दिनों किचन में तरह -तरह के मनपसंद पकवान बना रही हैं और इंस्टाग्राम के जरिए दे रहीं अपने प्रसंशकों को टिप्स।
If you also want glowing skin like Hina Khan try these cheap and
उन्होंने कहा, "हर साल की तुलना में इस साल का रमजान एक वरदान हैं क्योंकि हर साल सभी रोजा के साथ- साथ अपना काम भी करते थे। लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी राहत मिली है। इसलिए रमजान 2020 एक वरदान है, घर पर आराम करें।" हालांकि, इफ्तार के लिए हिना के पास पर्याप्त सामान नहीं है, लेकिन वह किचन का इस्तेमाल करके इसे और बेहतर बना रही हैं।

उन्होंने कहा, "मेरा जो भी खाने का मन करता है उसे मैं अपनी किचन में एक्सपेरिमेंट करती हूं। खासतौर से इस समय मैं वही बनाने की कोशिश करती हूं, जो खाने का दिल करता है।"