लद्दाख में चीन के हेलीकॉप्टर दिखे, भारतीय लड़ाकू विमानों ने भी भरी उड़ान
भारत और चीन के बीच इन दिनों बढ़ते तनाव की एक और बानगी मंगलवार को देखने को मिली। चीन के सैन्य हेलीकॉप्टरों ने लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास उड़ान भरी है, जिसके जवाब में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने भी उड़ान भरी। हलांकि, आईएएफ के अधिकारियों ने इसे 'सामान्य दिनचर्या' (रूटीन अफेयर) बताया है। यह घटना पिछले हफ्ते लद्दाख और उत्तरी सिक्किम में भारतीय सेना के जवानों और चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों के बीच झड़पों के बाद हुई है।
भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने कहा, "चीन के सैन्य हेलीकॉप्टरों ने अपने क्षेत्र में और हमारे लड़ाकू विमानों ने हमारे क्षेत्र में उड़ान भरी है। यह सामान्य दिनचर्या है।"
उन्होंने एलएसी पर आक्रामक रुख की बात को भी खारिज कर दिया।
अधिकारी ने कहा, "मंगलवार को भी चीनी सैन्य हेलीकॉप्टर एलएसी के करीब उड़ान भर रहे थे और हमारे विमान भी नियमित रूप से उड़ान भर रहे थे।"
आक्रामक रवैये के बारे में पूछे जाने पर, अधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा, "इसे अनावश्यक रूप से सनसनीखेज बनाया जा रहा है। यह एक नियमित मानक संचालन प्रक्रिया है।"