हैप्पी बर्थडे : बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान हुई 33 की ....

By Tatkaal Khabar / 14-05-2020 03:24:47 am | 13198 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जरीन खान आज 33 वर्ष की हो गई। 14 मई 1987 को मुंबई में जन्मी जरीन खान ने शुरूआती दौर में बतौर मॉडल काम किया। बतौर अभिनेत्री जरीन खान ने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म ‘वीर’ से की। फिल्म में जरीन ने सलमान खान के अपोजिट काम किया लेकिन फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी।

वर्ष 2011 में प्रदर्शित फिल्म ‘रेड्डी’ में जरीन खान को एक आयटम नंबर कैरेकटर ढ़ीला में काम करने का अवसर मिला।इस गाने में जरीन खान ने सलमान खान के साथ काम किया जो सुपरहिट साबित हुआ। वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म हाउसफुल 2 जरीन के करियर की एक और हिट फिल्म साबित हुयी लेकिन सफलता का श्रेय उन्हें नही दिया गया।इस बीच जरीन खान ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया। वर्ष 2015 में जरीन खान की फिल्म हेट स्टोरी 3 प्रदर्शित हुई। फिल्म में जरीन खान ने अपने बोल्ड अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया ।फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद जरीन ने अक्सर 2 और 1921 जैसी फिल्मों में काम किया।