भारतीय रेलवे ने 30 जून तक की सारी टिकट कैंसिल की
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक नया अपडेट जारी किया है। रेलवे ने 30 जून तक के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को कैंसिल कर दिया है। रद किए गए टिकटों का पूरा पैसा पैसेंजरों को वापस किया जाएगा। सिर्फ स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्र्रेन के टिकट मान्य होंगे। प्रवासी मजदूरों के लिए देश में 22 मई से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी। हलाकि यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जब यात्रियों की टिकट कैंसिल करदी गई। रेलवे ने इससे पहले भी 17 मई तक ट्रेनों के टिकट कैंसिल किए थे। अब 30 जून तक सभी टिकट कैंसिल करने का रेलवे ने ऐलान किया है।बता दे ऐसा निणर्य संक्रमण को ज्यादा ना फैलने से रोकने के लिए लिया जा रहा हैं।
समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक भारतीय रेलवे ने 30 जून 2020 तक के लिए बुक किए गए सभी टिकटों को कैंसिल कर दिया है। जबकि सभी स्पेशल और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें अपने समयानुसार चलेंगी। रद्द किए गए टिकटों का रीफंड भी कर दिया गया है।
रेलवे ने कहा था कि जल्द ही राजधानी और शताब्दी ट्रेनें शुरू की जाएंगी। ये ट्रेनें 22 मई से चलेंगी और इनमें आगामी 15 मई से बुकिंग शुरू होगी। इनमें आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग होगी। फिलहाल ट्रेनों में RAC टिकट नहीं मिलेगी लेकिन वेटिंग टिकट मिलेगी। बता दे इस बीच रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि घर जाने वाले मजदूरों के लिए रेलवे करीब 700 ट्रेनें चला रही है। इसमें से 300 ट्रेनें रोज चलाई जा रही है। मंत्री ने कहा कि रेलवे ने इसे बढ़ाकर 1200 ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रही है।
कोरोना वायरस के कारण रेलवे की ओर से जारी एक अन्य आदेश के अनुसार, स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन की टिकट की बुकिंग के समय आइआरसीटीसी अब पैसेंजर के गंतव्य स्थल का पूरा विवरण टिकट बनाने के दौरान लेगा।