कोरोना वायरस संकट : भारत में मामले 78 हजार के पार

By Tatkaal Khabar / 14-05-2020 03:49:41 am | 14777 Views | 0 Comments
#

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बीते 24 घंटे में 3722 की बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसके साथ ही कुल मामलों का आंकड़ा 78 हजार को पार कर गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान वायरस संक्रमण से 34 मौतें भी हुई हैं और कुल मौतों की संख्या अब 2549 हो चुकी है. सरकार का यह भी कहना है कि मामलों के दोगुने होने में लगने वाले समय में बढ़ोतरी हुई है. अब यह औसतन 10.9 से सुधरकर 12.2 दिन हो गया है. महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां इसके करीब 30 हजार मामले आ चुके हैं. 9267 मामलों के साथ गुजरात दूसरे और 9227 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे नंबर पर है.

इससे पहले कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रु के उस पैकेज के कुछ अहम बिंदुओं के बारे में जानकारी दी जिसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले कुछ दिनों में और भी क्षेत्रों के लिए बड़े ऐलान होंगे. कल वित्त मंत्री ने एमएसएमई के लिए तीन लाख करोड़ रु के कर्ज की घोषणा की. यह कर्ज कोलैटरल फ्री होगा यानी इसके लिए किसी गारंटी या कुछ गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी. कर्ज की समयसीमा चार साल की होगी. पहले एक साल में मूलधन चुकाने की बाध्यता नहीं होगी.