लॉकडाउन में प्रिया प्रकाश वारियर ने छोड़ा इंस्टाग्राम, एक पोस्ट के लेती थीं आठ लाख रुपये
दक्षिण भारतीय अदाकारा प्रिया प्रकाश वारियर उस समय रातों-रात स्टार बन गईं जब उनकी मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' (Oru Adaar Love) का एक वीडियो क्लिप सामने आया।
यह इतनी तेजी से वायरल हुआ कि देश का हर शख्स प्रिया को जान गया।
उन्होंने अपनी आंखों के एक्सप्रेशन्स से खूब तारीफें बटोरीं।
अब एक बार फिर प्रिया प्रकाश सुर्खियां में हैं, लेकिन इस बार वह अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम छोड़ने की वजह से चर्चा में हैं।
लाखों लोगों के दिलों को तोड़कर प्रिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है।
उनके इस कदम को लेकर अब कई अटकलें लगाई जा रही हैं, कुछ लोगों का कहना है कि प्रिया ने ट्रॉलिंग से परेशान होकर यह फैसला लिया।
प्रिया से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, उनके ऐसा करने की कोई ठोस वजह नहीं है। प्रिया सिर्फ कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेना चाहती हैं। वह दोबार वापसी करेंगी और अपने फैंस के साथ जुड़ेंगी।
इंस्टाग्राम पर प्रिया के 7.2 मिलियन फॉलोअर्स थे।
इसी के साथ वह दुनिया के उन सितारों की लिस्ट में शुमार हो चुकी थीं, जिनके कम वक्त में इतने फॉलोअर्स हो गए।
वह अपने इंस्टाग्राम के जरिए कई बड़े-बड़े ब्रांड्स का प्रमोशन करती हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार वह बैंड्स को प्रमोट करने के लिए सिर्फ एक पोस्ट के आठ लाख रुपये चार्ज करती रहती है।
इंटरनेट सेंशन बनने के बाद प्रिया तो लगातार फिल्मों के ऑफर्स आने लगे।
प्रिया अपने फैंस के साथ फेसबुक और ट्विटर अकाउंट के जरिए जुड़ी रहेंगी।
वह लगातार अपनी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहेंगी। इसके अलावा प्रिया टिकटॉक पर भी काफी एक्टिव हैं।
वह अपनी कई वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं।
इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डांस मेरे बस की बात नहीं, लेकिन फिर भी सोचा एक बार कोशिश करूं।'
प्रिया के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें जल्द ही प्रशांत मम्बुली की फिल्म 'श्रीदेवी बंगलो' में देखा जाएगा।
वह लंबे समय से इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद कई लोगों ने कहा कि यह दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की अचानक मौत पर आधारित है।
जबकि मेकर्स ने इस बात से साफ इंकार किया है। यहां तक बोनी कपूर ने फिल्म मेकर्स पर केस भी कर दिया था।