तबाही मचाने को तैयार चक्रवाती तूफान अम्फान,गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान

By Tatkaal Khabar / 19-05-2020 01:53:56 am | 11787 Views | 0 Comments
#

अम्फान चक्रवात पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की और हरसंभव मदद का मदद का आश्वासन दिया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मंगलवार को बात की और ‘अम्फान’ चक्रवाती तूफान से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।
बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) खतरनाक रूप लेता जा रहा है. चक्रवाती तूफान (Cyclone Storm ) के चलते ओडिशा (Odisha) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) के तटीय इलाकों (coastal areas) में मछुआरों (fishermen) के जाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही फिशिंग जैसी किसी भी एक्टिविटी को रोक लगाने की सलाह दी है. मौसम विभाग (department of meteorological) तटीय इलाकों में 20 मई तक किसी भी तरह के काम धंधे पर रोक लगाने की मांग की है.

ऐसा माना जा रहा है कि तूफान अम्फान 20 मई यानी बुधवार को पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश के तटों से टकराएगा. चक्रवाती तूफान को घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banarjee) और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) से बात की है. गृह मंत्री (Home Minister) ने ममता बनर्जी को चक्रवात 'अम्फान' के कारण उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है.