Coronavirus in India: देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 1 लाख के पार, पिछले 5 दिनों में 23 हजार नए केस

By Tatkaal Khabar / 19-05-2020 02:50:10 am | 13720 Views | 0 Comments
#

देश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख के पार हो गई. पिछले पांच दिनों में 23 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गए. जबकि करीब 39 हजार लोगों का ठीक होना राहत की बात भी जरूर है. वहीं करीब 3100 लोग वायरस से संक्रमित होने के बाद अपनी जान गंवा चुके हैं. वर्तमान में देश में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू है जो 31 मई को पूरा होगा.

कोरोना वायरस के हाहाकार को राज्यों के अनुसार देखें तो महाराष्ट्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहां कुल मरीजों की संख्या 35 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 1200 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं गुजरात में संक्रमित लोगों की संख्या करीब 12 हजार पहुंच गई और 694 लोगों की खबर लिखी जाने तक मौत हो गई है.