देश में विमान सेवाएं 25 मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाएंगी: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री

By Tatkaal Khabar / 20-05-2020 01:22:37 am | 12860 Views | 0 Comments
#

देश में 25 मई से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू होंगी। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई है। हाल ही में सरकार ने रेल सेवा की फिर से प्रारंभ की और अब घरेलू उड़ानें भी 25 मई यानी सोमवार से शुरू हो जाएगी।

हरदीप पुरी ने बताया कि सोमवार 25 मई 2020 से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू हो जाएंगी। सभी हवाई अड्डों को इस संबंध में सूचना दी जा रही है। यात्रियों के लिए SOP भी जारी किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने जानकारी दी है कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने की सूचना दी गई है।

गौरतलब है कि इससे पहले घरेलू उड़ानों को शुरू करने के मुद्दे पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया था कि घरेलू उड़ानों की बहाली का फैसला केवल मिनिस्‍ट्री ऑफ सिविल एविएशन, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया या केंद्र अकेले नहीं ले सकता है। सहकारी संघवाद की भावना ने राज्‍यों सरकारों की भी, जहां से ये फ्लाइट टेकऑफ और लेंडिंग करेगी, को भी अनुमति देने के लिए तैयार होना चाहिए।

गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के समय से ही घरेलू उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई है। लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा। सरकार की ओर से धीरे-धीरे ज्यादातर पाबंदियां खत्म की जा रही हैं। रेलवे ने मंगलवार को 200 नॉन-एसी ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन चलेंगी।