Swiggy और Zomato से होगी शराब की होम डिलीवरी, जानिए कैसे

By Tatkaal Khabar / 21-05-2020 02:18:26 am | 16974 Views | 0 Comments
#

शराब का सेवन  करने वालो के लिए गुड न्यूज़ है  फ़ूड डिलीवरी यूनिट स्विगी और ज़ोमैटो ने गैर-महानगरों में शराब की ऑनलाइन होम डिलीवरी करेंगे. कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण कारोबार के बुरी तरह प्रभावित होने के कारण यह कदम उठाया जा रहा है. हालांकि इस सेवा को बड़े महानगरों तक पहुंचाने में कुछ समय लग सकता है. झारखंड सरकार से अप्रूवल प्राप्त करने के बाद गुरुवार को स्विगी की शराब वितरण सर्विस रांची में शुरू हुई. इस सर्विस का लाभ Swiggy ऐप पर 'वाइन शॉप्स ’श्रेणी के तहत लोगों द्वारा लिया जा सकता है.

एक रिपोर्ट के अनुसार जोमैटो ने इस बात की पुष्टि की कि वह इस सेवा को शुक्रवार तक झारखंड के प्रमुख शहरों में तक पहुंचाना चाहता है. गुरुग्राम स्थित फ़ूड डिलीवरी फर्म ने कहा कि उसे आवश्यक मंजूरी मिल गई है. रिपोर्ट के अनुसार Zomato और स्विगी के कर्मचारियों ने पुष्टि की कि दोनों कंपनियों ने महानगरों के लिए शराब की होम डिलीवरी शुरू करने की मांग करते हुए अधिकारियों को भी प्रस्ताव भेजे हैं. उन्हें इसकी अनुमति मिलने में कुछ सप्ताह से लेकर एक महीने तक का समय लग सकता है.