बाहुबली एक्टर राणा दग्गूबटी ने लॉकडाउन में की सगाई!
बाहुबली एक्टर राणा दग्गूबटी Rana Daggubati ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहीका बजाज से प्यार का इजहार करने के लगभग 10 दिन बाद उनसे सगाई कर ली. एक्टर ने अपने फैंस से ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरीए साझा की है. देश में चल रहे लॉकडाउन की वजह से सगाई ज्यादा धूम धड़ाके के साथ नहीं की गई है.
बाहुबली प्रभास का तो पता नहीं, मगर भल्लाल देव यानि राणा दग्गूबटी ने अपने लिए दुल्हनिया चुन ली है और इसका एलान भी पूरे ज़ोर-शोर से सोशल मीडिया के ज़रिए कर दिया है। सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज संग सगाई कर सभी फैन्स को सरप्राइज दिया है। सोशल मीडिया पर मिहिका संग अपनी पुरानी फोटो शेयर करते हुए राणा ने लिखा, ‘और उसने हां कह दिया’। जैसे ही राणा ने यह न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर की बॉलीवुड सेलेब्स समेत कई फैन्स ने उन्हें बधाई देनी शुरू कर दी।