भारत के 50 टॉप लीडर्स में झारखंड सीएम हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. देश के 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में उनका नाम शामिल किया गया है. इस सूची में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनसे पीछे हैं.
फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट ने सर्वेक्षण के आधार पर वर्ष 2020 के 50 प्रभावशाली लोगों की जो सूची बनायी है, उसमें हेमंत सोरेन 12वें स्थान पर हैं. हेमंत के लिए यह बड़ी उपलब्धि इसलिए भी है कि नीतीश कुमार और केजरीवाल का नंबर उनके बाद आया है. नीतीश से आगे केजरीवाल इस सूची में 13वें स्थान पर हैं. नीतीश को 14वें नंबर पर रखा गया है.