मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इस तरह की एक स्थिति के लिए तैयार रहा होगा:अभिनेता रणवीर सिंह
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने साझा किया कि कोरोनावायरस महामारी से वह किस तरह से प्रभावित हुए हैं और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह कई दौर से होकर गुजर रहे हैं। रणवीर ने कहा, “लॉकडाउन की इस अवधि में मैं कई अलग-अलग तरह की चीजों में व्यस्त हूं। पहले के दो हफ्तों में उतना कुछ खास महसूस नहीं हुआ, लेकिन इसके बाद एक महीना, आधा महीना और अब पूरे दो महीने, तो इस दौरान मैं कई भिन्न दौर से होकर गुजर रहा हूं।”उन्होंने आगे कहा, “हर रोज सुबह उठकर जब आप मौजूदा स्थिति के बारे में पढ़ते हैं, तो देखते हैं कि हालात अभी बेहद गंभीर है। यह परेशान कर देने वाला है, न केवल हमारे देश में, बल्कि दुनिया भर में हमारे तमाम भाइयों व बहनों के साथ इस घातक महामारी के दौरान जो कुछ भी हो रहा है, उसका गवाह बनना वाकई में तबाह कर देने जैसा है।”वह आगे कहते हैं, “पूरी दुनिया इस संकट की घड़ी का जिस तरह से सामना कर रही है, वह वाकई में दुखी कर देने वाला है। मैं समझता हूं कि आप इससे भावनात्मक व मानसिक तौर पर प्रभावित हैं। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इस तरह की एक स्थिति के लिए तैयार रहा होगा।”