46 साल में पहली बार खाया माँ के हाथ का बना खाना :ट्विंकल

By Tatkaal Khabar / 30-05-2020 03:20:17 am | 13325 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना लॉकडाउन के वक्त घर में परिवार वालों के साथ खूब वक्त बिता रही हैं।
46
 वे अपने पति और बच्चों के साथ-साथ अपनी मां डिंपल कपाडिया के साथ भी खूब एंजॉय कर रही हैं। इस बीच, पहली बार ट्विंकल खन्ना को उनकी मां डिंपल ने कुछ बना कर खिलाया है। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में फ्राइड राइस दिख रहा था, जिसे उनकी मां डिंपल कपाड़िया ने बनाया था। इसी के साथ ट्विंकल ने खुलासा करते हुए बताया कि 'मेरी मां को 46 साल लगे, एक महामारी हुई, लॉकडाउन हुआ तब जाकर उन्होंने मेरे लिए कुछ खाना बनाया। इस फ्राइड राइस से मुझे समझ में आया कि लोग 'मां के हाथ का खाना' क्यों चाहते हैं।