Unlock 1: दिल्ली में अब खुलेंगे सैलून, दुपहिया और चार पहिया वाहनों पर भी रोक नहीं

By Tatkaal Khabar / 01-06-2020 02:08:39 am | 14687 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने  लॉकडाउन में ढील देते हुए घोषणा की है कि दिल्ली में अभी तक जितनी सेवाएं शुरू हो गई थीं उसके अलावा बार्बर, सलून की दुकानें भी खोल दी जाएंगी. जबकि स्पा अभी नहीं खोले जायेंगे. ऑटो-रिक्शा में एक सवारी पर से प्रतिबंध हटाया जा रहा है.

उन्होंने कहा पहले दुपहिया और चार पहिया गाड़ियों पर जो सवारियों पर प्रतिबंध था वो भी हटाया जा रहा है. केजरीवाल ने कहा ''हम बाजारों में दुकानें खोलने के लिए ऑड-ईवन नियम का पालन कर रहे थे लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा कोई नियम नहीं बताया है इसलिए अब से सभी दुकानें खुल सकती हैं''.

उन्होंने कहा ''अनलॉक के लिए मुझे आपके सुझावों की जरूरत है. आप अपने सुझाव शुक्रवार 5 बजे तक व्हाट्स एप नंबर-8800007722 या ई मेल-delhicm.suggestions@gmail.com पर भेज सकते हैं. अगर आपके पास व्हाट्स एप नहीं है तो आप 1031 पर फोन करें, आपके सुझाव रिकॉर्ड कर लिए जाएंगे. दिल्ली के सीएम ने कहा फिलहाल हम एक हफ्ते के लिए अपने बॉर्डर सील कर रहे हैं और सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.