सुष्मिता सेन की जबरदस्त वापसी ने फैंस को दिया सरप्राइज

By Tatkaal Khabar / 03-06-2020 03:13:16 am | 16129 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अभिनय जगत में एक बार फिर से वापसी करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगामी वेब सीरीज 'आर्या (Aarya)' में अपने चरित्र की पहली झलक साझा की है. अभिनेत्री को आखिरी बार पर्दे पर साल 2015 में आई बांग्ला फिल्म 'निर्बाक' में देखा गया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर 'आर्या (Aarya)' की एक तस्वीर और फिर एक वीडियो शेेयर किया है. इस वीडियो सामने आए अभी महज 4 घंटे हुए हैं और 1 लाख 80 हजार व्यूज मिल चुके हैं. 
Sushmita Sen ready for comeback from Aarya  Aarya First Look

इंस्टाग्राम पर साझा एक छोटा से वीडियो में उन्होंने लिखा, "आपने बुलाया और हम चले आए."
उन्होंने वेब सीरीज की कहानी के बारे में पूछते हुए कहा, "अब आपकी बारी है, बताइए, आपको क्या लगता है? हैशटैगआर्या किस बारे में है? नीचे कमेंट में मुझे बताएं और एक लकी विजेता जो सही बता पाएंगे, उन्हें मेरे साथ इंस्टाग्राम पर जल्द ही लाइव आने का मौका मिलेगा."यह शो का ट्रेलर 5 जून को रिलीज होगा.