दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या बढ़कर 163 तक पहुंची
कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ने के साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 163 तक पहुँच गई है. गुरुवार को पांच नए कंटनमेंट ज़ोन सूची में जुड़े हैं. हालांकि अब तक 59 कंटेनमेंट ज़ोन हटाए भी गए हैं.
कंटेनमेंट ज़ोन वो इलाके हैं जो पूरी तरह से सील हैं. सबसे ज़्यादा कंटेनमेंट ज़ोन दक्षिणी दिल्ली में हैं. पूर्वी और पश्चिमी दक्षिणी दिल्ली को मिलाकर फ़िलहाल 46 कंटेनमेंट ज़ोन हैं. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में जहाँ 17 कंटेनमेंट ज़ोन हैं तो वहीं दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में 29 कंटेनमेंट ज़ोन हैं.
दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के हालात इन मायनों में और भी बुरे हैं कि वहाँ अब तक सिर्फ़ दो ऐसे इलाक़े हैं जिन्हें कंटेनमेंट ज़ोन से बाहर किया गया है.
उत्तरी दिल्ली में भी हालात बुरे हैं. वहाँ फ़िलहाल 30 कंटेनमेंट ज़ोन हैं जबकि पहले यहाँ 32 कंटेनमेंट ज़ोन थे. इनमें से दो इलाकों को कंटेनमेंट ज़ोन से बाहर किया गया है.