मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

By Tatkaal Khabar / 09-06-2020 02:00:46 am | 15071 Views | 0 Comments
#

 देश में कोरोना संक्रमण का कहर बरपा हुआ है। सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी खांसी और बुखार आने के बाद होम आइसोलेशन में चले गए थे। मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, हालांकि गनीमत रही कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसका मतलब केजरीवाल को कोरोना संक्रमण नहीं हुआ है। केजरीवाल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ ही उनके चाहने वालों ने भी राहत की सांस ली है। बता दें कि देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही हर गुजरते दिन के साथ मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालत ये हो चुकी है कि अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड्स कम पड़ने लगे हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल भी डायबिटीज के मरीज हैं, ऐसे में उन्हें खांसी और बुखार आने के बाद कोरोना संक्रमण का संदेह बढ़ गया था। उन्होंने रविवार को मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की थी, इसके बाद उन्हें बुखार की शिकायत हो गई थी। कोरोना जैसे लक्षण दिखने पर सीएम केजरीवाल ने खुद को होम आइसोलेशन में कर लिया था।