शाहरुख संग काम करना मेरी पंसदीदा चीजों में से एक : रानी मुखर्जी

By Tatkaal Khabar / 13-06-2020 03:49:48 am | 13426 Views | 0 Comments
#

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'चलते चलते' आज ही के दिन यानि कि 13 जून को सत्रह साल पहले रिलीज हुई थी। इस मौके पर रानी ने शूटिंग के दौरान बिताए गए लम्हों को याद किया। रानी ने बताया, "शाहरुख खान के साथ काम करना मेरी पसंदीदा चीजों में से एक रहा है। यह फिल्म शाहरुख के प्रोड्क्शन में बनी है और यह पहली बार था जब मैं ग्रीस गई थी - मायकोनोस और एथेंस - उस दौर की यादें बेहद मजेदार रहीं। वहां नीले और सफेद रंग घरों का ²श्य कुछ ऐसा था, जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था। वहां रहना और शूटिंग करना शानदार रहा। एथेंस में भी कमाल की वास्तुकला है। वहां की संस्कृति, पुरानी इमारतें ऐसी कई सारी चीजें हैं, जो इतिहास को बयां करता है। 'चलते चलते' के दौरान आउटडोर का अनुभव बेहद खास रहा।"