दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन अस्पताल में भर्ती, तेज बुखार और सांस लेने में हो रही दिक्कत

By Tatkaal Khabar / 16-06-2020 03:32:53 am | 12557 Views | 0 Comments
#

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Satyendra Jain) को अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है. तेज बुखार (High Grade Fever) और सांस लेने में तकलीफ (Respiration Problem) होने के बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital) में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जैन में कोरोना (Corona) जैसे लक्षण दिखने के बाद सोमवार रात (Monday Night) को अस्पताल में एडमिट कराया गया. उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया है. जिसकी रिपोर्ट आज शाम या कल तक आने की उम्मीद है.

गौरतलब है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने राजधानी में बेकाबू हो रहे कोरोना की रोकताथ को लेकर बीते कुछ दिनों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनित बैजल समेत तमाम बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकें की हैं.