उन्नाव मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा : केशव प्रसाद मौर्य

By Tatkaal Khabar / 12-04-2018 06:04:32 am | 10676 Views | 0 Comments
#

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि उन्नाव मामले के दोषियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा. केशव प्रसाद मौर्य ने यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से यह बात कही. उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. 

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार ने राज्य के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है. हर जिले, गांव और कस्बे का समान रूप से विकास करने पर ध्यान दिया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा, कांग्रेस और बसपा गठबंधन के पीछे कुछ ताकतें है जो नहीं चाहती कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें, लेकिन देश की जनता मोदी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.