सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने नाम आँखों से डिलीट किए सोशल मीडिया अकाउंट्स

By Tatkaal Khabar / 20-06-2020 03:39:57 am | 15113 Views | 0 Comments
#

सुशांत सिंह राजपूत Sushant Singh Rajput के निधन के बाद उनकी बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स डिलीट कर दिए हैं. श्वेता 17 जून को अमेरिका से इंडिया आई थी. वो सुशांत के अस्थि विसर्जन में शामिल हुई थी. इससे पहले श्वेता ने अपने भाई सुशांत को याद करते हुए कई पोस्ट सोशल मीडिया पर किए थे. लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट अब डिलीट कर दिए हैं.श्वेता ने बुधवार को सुशांत को लेकर एक पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था- ' मेरा बेबी, मेरा बाबू, मेरा बच्चा अब हमारे साथ शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है लेकिन ठीक है. मैं जानती हूं कि तुम बहुत दर्द से गुजर रहे थे और मैं ये भी जानती हूं कि तुम फाइटर थे और मजबूती के साथ लड़ रहे थे.सॉरी मेरा सोना. उस दर्द के लिए सॉरी जो तुमने सहा.
अगर मैं तुम्हारे दर्द ले सकती और तुम्हें सारी खुशियां दे सकती तो ऐसा जरूर करती. तुम्हारी चमकती आंखों ने दुनिया को सिखाया कि सपने कैसे देखे जाते हैं. तुम्हारी मासूम सी मुस्कान तुम्हारे पवित्र होने का अहसास दिलाती थी. तुम जहां भी हो, खुश रहना, इस बात की तसल्ली रखना कि तुम्हें सबका बेशुमार प्यार मिला है और मिलता रहेगा.'