जानिए आखिर किस वजह से हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत, सामने आई फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट

By Tatkaal Khabar / 24-06-2020 04:26:38 am | 17013 Views | 0 Comments
#

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। इस रिपोर्ट में  सुशांत सिंह राजपूत के निधन से जुड़ी कई जरूरी बातें बताई गई हैं। सुशांत की इस फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट पांच डॉक्टरों की एक टीम द्वारा की गई है।

पांच डॉक्टरों की टीम ने कहा- एस्फिक्सिया के कारण हुई सुशांत की मौत 
 रिपोर्ट के मुताबिक क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाई थी, इसलिए दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई। पांच डॉक्टरों की टीम ने विश्लेषण की गई रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला है कि सुशांत की मौत "एस्फिक्सिया के कारण हुई। हालांकि एक्टर विसरा को भी केमिकल टेस्ट के लिए रखा गया है।  इससे पहले वाली पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर तीन डॉक्टरों ने साइन किया था, वहीं इस फाइनल रिपोर्ट को पांच डॉक्टरों ने साइन किया है। इस रिपोर्ट को तैयार करते वक्त काफी जांच की गई है।

नहीं मिले कोई गला घोंटने के निशान 
पोस्टमॉर्टम से पहले सुशांत की मौत के बारे में बहुत सारे अनुत्तरित प्रश्न थे। हालांकि, इनमें से कई सवालों के जवाब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने दिए हैं, जिनमें कोई फाउल प्ले नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर न तो कोई गला घोंटने के निशान हैं और न ही नाखून के निशान हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट का दर्ज होगा बयान
मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट का बयान बुधवार को दर्ज होने वाला है। डॉक्टर का बयान भी अभी तक दर्ज नहीं किया गया है। अब तक पुलिस द्वारा 23 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर यश राज फिल्म्स द्वारा पेश किए गए कॉन्ट्रैक्ट्स  से पता चलता है कि एक्टर सुशांत  ने 2012 में उनके साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे।उनकी अंतिम बातचीत के विवरण भी सामने आए हैं। अभिनेता ने पिछली बार फिल्मों के संबंध में अपने प्रबंधक उदय सिंह गौरी से बात की थी। पुलिस ने मंगलवार को उनके करीबी दोस्त रोहिणी अय्यर का भी बयान दर्ज किया।

नहीं जुड़ रहा दिशा सान्याल से कोई कनेक्शन
पहले सुशांत के सुसाइड केस पुलिस उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन के सुसाइड से भी जोड़कर देख रही थी हलांकि पुलिस ने अब ऐसे किसी कनेक्शन से मना कर दिया है।  पुलिस के मुताबिक दिशा, सुशांत से सिर्फ एक ही बार मिली थीं, इसलिए ये कनेक्शन नहीं जोड़ा जा सकता।