बिहार के लिए कहर बना मानसून, आकाशीय बिजली गिरने की वजह से 83 लोगों की मौत

By Tatkaal Khabar / 25-06-2020 03:54:38 am | 11812 Views | 0 Comments
#

बिहार में गुरुवार को अलग-अलग जिलों में ठनका (आकाशीय बिजली) गिरने से बच्चे, महिलाओं समेत 83 लोगों की मौत हो गई। मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मारे गए 83 लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले में सबसे अधिक 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं सीवान में 5, औरंगाबाद (हसपुरा प्रखंड) में 3, मधुबनी में 7, पूर्णिया (कसबा प्रखंड) 1, बांका में 4, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और बेतिया में 2-2 लोगों की मौत हुई है।वहीं सभी जिलों में 12 घायलों का इलाज भी चल रहा है। जानकारी के अनुसार गोपालगंज में मरने वाले सभी लोग बरौली, मांझा, विजयीपुर, उचकागांव, कटेया इलाके के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी किसान हैं और धान रोपनी के लिए निकले थे।
बांका के रजौन में वज्रपात से 3 बालक की मौत, दो महिला सहित तीन लोग घायल, सुईया थाना क्षेत्र में युवक की मौत

मधुबनी में ठनका गिरने से सात की मौत, घोघरडीहा प्रखण्ड के बेलहा गांव में पति-पत्नी की मौत। फुलपरास प्रखंड के सुग्गापट्टी गांव में

ठनका के चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोग की मौत। मधेपुर थाने के भखराईन गांव में एक व्यक्ति की मौत, बेनीपट्टी के बिरौली में ठनका से एक की मौत।

गोपालगंज में 13 लोगों की हुई मौत।

पूर्णिया: कसबा प्रखंड में वज्रपात से एक बच्चे की मौत, 4 घायल।

पूर्वी चंपारण में वज्रपात से नाबालिग बच्ची सहित दो लोगों की मौत।

प. चंपारण के शिकारपुर में विशुनपुरवा तथा मालदा दो लोगों की मौत।

बेतिया के शिकारपुर थाना के भसुरारी पंचायत के दो अलग-अलग टोला में बिजली ठनका गिरने से दो की मौत।

भागलपुर के नारायणपुर के नवटोलिया में 12 वर्षीय बच्ची की मौत।

इधर, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया कि जिले में वज्रपात से 13 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग बारिश के दौरान घरों से बाहर ना निकलें तथा बारिश से बचने के लिए किसी भी वृक्ष का सहारा ना लें।

उन्होंने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के नाराणपुर गांव में वज्रपात से मुस्तफा अहमद (30) और अफरोज आलम (28) की मौत हो गई जबकि उचकागांव के लुहसी गांव में कृष्णा कुमार (21) और नौतन हरैया गांव में अजीम आलम (40) की मौत हो गई।

मांझा थाना क्षेत्र के शेख परसा गांव निवासी गणेश साह की तथा विजयीपुर के चखनी टोला निवासी अजमेरी खातून (10) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई।

उन्होंने बताया कि बरौली थाना क्षेत्र के बखरौर में वज्रपात की चपेट में आने से रीना देवी (35) तथा खजुरिया गांव में राजाराम यादव (45) साल की मौत हो गई।

इसके अलावा, बरौली के बघेजी गांव में चंपा देवी (35) तथा सोनबरसा गांव में आनंद महतो (40 ) की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई। मीरगंज थाना क्षेत्र में विशंभरपुर गांव में निरंजन कुमार (23) की तथा हथुआ थाना क्षेत्र में अंकित कुमार और कटैया थाना क्षेत्र में मुन्नी देवी की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की घटना में कम से कम छह लोगों के झुलसने की खबर है।