प्लाज्मा थेरेपी के बाद सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव

By Tatkaal Khabar / 26-06-2020 02:48:37 am | 12254 Views | 0 Comments
#

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. हालांकि अब सत्येंद्र जैन की कोरोना वायरस की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. साथ ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट आज निगेटिव आ गयी है. उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. कुछ दिन पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को संक्रमण की पुष्टि हुई थी, इसके बाद हड़कम्प मच गया था. जिन स्वास्थ्य मंत्री के नेतृत्व में दिल्ली कोरोना से जंग लड़ रही थी उन्हीं के संक्रमित हो जाने से सभी के मन में तनाव और विषाद बढ़ गया था लेकिन अब उनके स्वस्थ हो जाने पर सभी सुकून मिला है. सत्येंद्र जैन को आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.