EDकी एक टीम पूछताछ करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के घर पहुंची

By Tatkaal Khabar / 27-06-2020 02:19:30 am | 12860 Views | 0 Comments
#

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सलाहाकार माने जाने वाले अहमद पटेल से संदेसरा घोटाला मामले में पूछताछ की है. ईडी ने यह पूछताछ शनिवार को पटेल के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर की है. जानकारी के अनुसार ईडी ने इससे पहले दो बार समन भेजकर राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन पटेल ने अपनी उम्र और कोरोना महामारी के कारण उपजे हालातों का हवाला देते हुए घर से बाहर न निकल पाने की बात कही थी. इस पर प्रवर्तन निदेशालय के तीन अधिकारियों ने उनके घर पहुंचकर ये कार्रवाई की है.

संदेसरा घोटाला से जुड़ी चर्चा सबसे पहले साल 2017 में सामने आई थी. तब सीबीआई ने गुजरात की एक फार्मा कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक लिमिटेड (एसबीएल) के मुख्य प्रमोटर- नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दिप्ति संदेसरा के ख़िलाफ़ बैंकों से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज़ किया था. इन तीनों पर आरोप था कि इन्होंने आंध्र बैंक, यूको बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) की अगुवाई वाले बैंकों से करीब 14,500 करोड़ रुपए का लोन लेकर उसे जान-बूझकर वापिस नहीं लौटाया.