Air India, Indigo और GoAir के विमान 3 जुलाई से भरेंगे उड़ान
कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते विदेश में भारतीयों की घर वापसी के लिए वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) की शुरुआत की गई थी. अभी तक इस मिशन में केवल एयर इंडिया (Air India) शामिल थी. अब इसके चौथे चरण की घोषणा कर दी गई है. ये चौथा चरण 3 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेगा. इसमें एयर इंडिया 114, इंडिगो (Indigo) 457 और गोएयर (GoAir) 41 उड़ाने भरेंगे.
सरकार ने विदेश में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए इस मिशन की शुरुआत 6 मई से की थी. वैसे भी भारत में 23 मार्च से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर रोक लगा दी गई थी.