‘न्यूटन’ को बेस्ट फिल्म, और श्रीदेवी को मिला ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

By Tatkaal Khabar / 13-04-2018 04:21:47 am | 9347 Views | 0 Comments
#

बेहदतरीन अभिनय से किसी भी किरदार में जान डाल देने वाले एक्टर राजकुमार राव की ‘न्यूटन’ ऑस्कर की दौड़ से भले ही बाहर हो गई थी लेकिन इस फिल्म ने नेशनल अवार्ड में अपनी जगह बना ली है।

आज 65वें नेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स की घोषणा की जा रही है। राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया है। वहीं इस फिल्म के एक्टर पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेंशन अवार्ड से नवाजा गया है।


दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को फिल्म ‘मॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है। बता दें कि पिछले दिनों दुबई में श्रीदेवी की मौत हो गई थी।

बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्शन और बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स दोनों अवार्ड प्रभास की फिल्‍म ‘बाहुबली 2’ को दिया गया है।

इसके अलावा बाहुबली 2 को बेस्ट एक्शन डायरेक्शन और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स मूवी का खिताब मिला है। बेस्ट एडिटिंग का खिताब असम भाषा की मूवी ‘विलेज रॉकस्टार’ को मिला है।

बेस्ट कोरियॉग्रफी का अवॉर्ड ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को गया है। इसमें ‘गोरी तू लट्ठ मार’ गाने की कोरियॉग्रफी के लिए यह अवॉर्ड मिला है। इसकी कोरियॉग्रफी गणेश आचार्य ने की थी।

बेस्ट बैकग्राउंट म्युजिक अवॉर्ड श्रीदेवी स्टारर फिल्म ‘मॉम’ को मिला है। मणि रत्नम की ‘कात्रु वेलियिदाई’ (Kaatru Veliyidai) के लिए एआर रहमान को बेस्ट म्युजिक डायरेक्टर अवॉर्ड मिला है।

नेशनल फिल्म अवार्ड कमिटी के चेयरमैन शेखर कपूर ने भारत की अलग अलग भाषाओं की फिल्मों के लिए अवॉर्ड की घोषणा की।