कमल हासन हुए नाराज़ कठुआ बलात्कार मामले को लेकर

By Tatkaal Khabar / 14-04-2018 11:18:46 am | 9701 Views | 0 Comments
#

अभिनेता से सियासतदान बने कमल हासन ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में आठ साल की नन्हीं बच्ची के बलात्कार और हत्या की घटना पर दुख जताया है। हासन ने ट्वीट किया, ‘‘इसे समझने के लिए उसे आपकी बेटी होना चाहिए। वह मेरी बेटी हो सकती है।'' हासन ने मक्कल निधि मय्यम नाम से राजनीतिक पार्टी का गठन किया है। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति और पिता के तौर वह गुस्से में हैं जबकि एक नागरिक के तौर पर वह नाबालिग बच्ची के लिए कमजोर महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी बच्ची मुझे माफ करना। हम आपके लिए इस देश को पर्याप्त सुरक्षित नहीं बना सके। मैं आपके जैसे भविष्य के बच्चों के लिए कम से कम न्याय के लिए तो लड़ूंगा। हमें आपके के लिए पीड़ा है और आपको नहीं भूलेंगे।’’ कठुआ में बच्ची से बलात्कार की घटना को लेकर देशभर में रोष है