Sushant Singh Rajput death case : संजय लीला भंसाली से पूछताछ कर सकती है पुलिस
मुंबई पुलिस अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली और शेखर कपूर के बयान दर्ज करेगी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में संजय लीला भंसाली के उपर बिहार में पहले ही केस चल रहा हैं। संजय लीला भंसाली पर आरोप हैं कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को अपनी फिल्म से निकाल दिया था। इसी सिलसिले में पुलिस ने संजय लीला भंसाली को पूछताछ करने के लिए सम्मन भेज पर पुलिस स्टेशन बुलाया हैं।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच रही है. पुलिस उनकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. अब खबरे हैं कि पुलिस इस मामले में निर्देशक संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) से भी पूछताछ कर सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले में 28 लोगों से पूछताछ कर चुकी हैं. हाल ही में पुलिस ने सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' की अभिनेत्री संजना सांघी से पूछताछ की थी.
दरअसल संजय लीला भंसाली की चार फिल्में ऑफर हुई थी लेकिन बाद में सुशांत को फिल्मों से हटा दिया गया था.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र ने बताया सुशांत की मुंबई में रहने वाली बहन सहित परिवार को बांद्रा पुलिस द्वारा बुलाया जाएगा. सूत्र ने कहा कि पुलिस द्वारा दूसरे दौर का बयान दर्ज किया जाएगा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि परिवार से दोबारा किस बारे में पूछताछ होगी. यह कहा जा रहा है कि सुशांत के फाइनेंस और उनकी कंपनी में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई के डायरेक्टर को लेकर पूछताछ हो सकती है.