PM मोदी ने युवाओं को दिया ऐप बनाने का चैलेंज
59 चायनीज ऐप्स को बैन करने के बाद अब भारत सरकार ने ऐप इनोवेशन चैलेंज शुरू किया है. इस ऐप इनोवेशन चैलेंज का मकसद देश में ‘आत्मानिर्भर ऐप इकोसिस्टम’ बनाना है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इसकी शुरुआत की.
इसके लिए पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज (Aatmanirbhar Bharat App Innovation Challenge) को लांच किया है. आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत स्टार्ट-अप और टेक कम्युनिटी की मदद के लिए इसको लांच किया गया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज जब पूरा देश आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है तो ऐसे में यह अच्छा अवसर है कि ऐसे प्रयत्नों को प्रोत्साहित किया जाए जोकि ऐसे ऐप्स बनाएं जो हमारे बाजार को संतुष्ट करने के साथ-साथ दुनिया के साथ भी प्रतिस्पर्द्धा कर सकें.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कि हमारे युवा भी आगे बढ़ें और फेसबुक, ट्विटर सरीखे भारतीय ऐप बनाएं. उन्होंने लिंक्डइन पर अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि मैं भी आपके बनाए ऐसे ऐप्स को ज्वाइन करूंगा. इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि टेक और स्टार्ट-अप कम्युनिटी के बीच आज विश्वस्तरीय मेड इन इंडिया ऐप्स बनाने के लिए अपार उत्साह है. ऐसे में उनके विचारों और प्रोडक्ट को प्रोत्साहित करने के लिए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है या फिर आपको लगता है कि कुछ अच्छा करने का दृष्टिकोण और क्षमता है तो टेक कम्युनिटी के साथ जुड़ जाइए. प्रधानमंत्री मोदी ने लिंक्डइन पर अपने विचार रखे हैं.
बता दें कि सरकार ने इस सप्ताह चीन से संबंध रखने वाली जिन 59 ऐप पर रोक लगाई है, उन्हें गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर ने भारत में हटा दिया है. इससे देश में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की इन ऐप तक पहुंच बंद हो गयी है. भारत सरकार ने इस सप्ताह सोमवार को टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयरइट और वीचैट सहित चीन की 59 ऐप पर रोक लगाते हुये कहा कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा के लिये नुकसानदेह हैं.