Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या के दिन क्या दान नहीं करना चाहिए? पहले ही जान लें नियम

By Tatkaal Khabar / 19-01-2025 02:58:58 am | 4144 Views | 0 Comments
#

Mauni Amavasya 2025: हिंदू धर्म में हर माह में आने वाली अमावस्या का अपना महत्व होता है. लेकिन माघ माह में पड़ने वाली मौनी अमावस्या को बहुत विशेष माना जाता है. मौनी अमावस्या को माघी अमावस्या भी कहा जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान करना बेहद लाभकारी माना गया है. धार्मिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन गंगा का जल अमृतमय हो जाता है. ऐसे में इस दिन गंगा में स्नान करने से सभी पापों से छुटकारा मिलता है.


इस साल मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को पड़ रही है. मौनी अमावस्या के दिन दान करने से धन से जुड़ी हर समस्या दूर हो जाती है. इस दिन लोग अपनी श्रद्धानुसार चीजों का दान करते हैं, लेकिन इस दिन कुछ चीजों को दान करने की मनाही होती है. आइए जानते हैं कि मौनी अमावस्या के दिन क्या दान नहीं करना चाहिए.

अमावस्या के दिन क्या दान नहीं करना चाहिए?
मौनी अमावस्या के दिन लोहे की चीजों का दान नहीं करना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन सरसों का तेल का दान नहीं करना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन भूलकर भी नमक का दान नहीं करना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन चमड़े की वस्तुएं भी दान नहीं करनी चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन तामसिक चीजें दान नहीं करनी चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन काले रंग की चीजें दान नहीं करनी चाहिए.
अमावस्या के दिन इन चीजों का दान करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं.


अमावस्या के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
मौनी अमावस्या के दिन शराब और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन तामसिक चीजों से दूरी नहीं रखनी चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन श्मशान या किसी सुनसान जगह पर नहीं जाना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन घर में लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन किसी का अपमान नहीं करना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन मुंडन, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.
अमावस्या के दिन क्या दान करना चाहिए?
मौनी अमावस्या के दिन सफेद मिठाई, कपड़े, तिल, जूते-चप्पल, भोजन का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. मौनी अमावस्या के दिन पितरों की शांति के लिए तर्पण और श्राद्ध भी करना चाहिए.

अमावस्या के दिन क्या नहीं खरीदना चाहिए?
मौनी अमावस्या के दिन झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन चांदी या चांदी की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन नया फर्नीचर नहीं खरीदना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन नए कपड़े नहीं खरीदने चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन नई गाड़ी नहीं खरीदनी चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन नए जाते-चप्पल नहीं खरीदना चाहिए.
मौनी अमावस्या के दिन पूजा का सामान, अगरबत्ती, फूल, पूजा थाली, मूर्तियां नहीं खरीदनी चाहिए.