देश का मनोबल गिराने का कर रहे काम है राहुल, डिफेंस कमेटी की बैठक में नहीं आते:BJP
पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी और अन्य हिस्सों में चीनी घुसपैठ को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार निशाना साधा रहे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला बोला है. बता दें कि राहुल गांधी एक के बाद एक सवाल खड़े कर मोदी सरकार चीन मुद्दे पर घेरने में जुटे हुए हैं. ऐसे में अब भाजपा ने राहुल गांधी को उन्हीं जाल में फंसाते हुए कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेह दौरे के बाद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाए थे कि पीएम चीन का नाम लेने से क्यों बच रहे हैं.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी रक्षा समिति के सदस्य होने के बाद भी समिति की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होते हैं, लेकिन दुख की बात है कि वो राष्ट्र का मनोबल गिराना जारी रखते हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने अपने ट्वीट में आगे कहा कि राहुल गांधी एक गौरवशाली वंश परंपरा से जुड़े हैं, जहां समिति मायने नहीं रखती. कांग्रेस में कई योग्य सदस्य हैं जो संसदीय मामलों को समझते हैं लेकिन एक राजवंश ऐसे नेताओं को कभी बढ़ने नहीं देगा.
जेपी नड्डा ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि राहुल गांधी रक्षा समिति के सदस्य होने के बाद भी एक बैठक में शामिल नहीं होते हैं, जोकि निराशाजनक हैं. लेकिन दुख की बात यह है कि वह लगातार देश का मनोबल गिराने का काम कर रहे हैं, हमारे सशस्त्र बलों की वीरता पर सवाल उठाते हैं और वह सब कुछ करते हैं जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को नहीं करना चाहिए.