अब FD पर ज्यादा रिटर्न! इन 3 स्मॉल फाइनेंस बैंकों में 9% तक ब्याज

By Tatkaal Khabar / 06-07-2020 03:55:41 am | 11893 Views | 0 Comments
#

कोरोना संकट के बीच तमाम बैंकों ने ब्याज दरों पर कैंची चला दी है. बैंकों के इस कदम से ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा झटका लगा है, जो बैंकों में अपनी जमा-पूंजी रखते हैं.  खासकर सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बहुत ही कम हो गई हैंलेकिन फिलहाल तीन ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं, जो फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी तक सालाना ब्याज ऑफर कर रहे हैं. इन स्मॉल बैंकों में निवेश से पहले निवेश के जोखिमों के बारे में जानकारी जुटा लें. निवेश जब सुरक्षित लगे तभी कदम आगे बढ़ाएं. निवेश से पहले जानकारों से जरूर सलाह लें

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 777 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है. जबकि 1 साल से 455 दिन तक के लिए एफडी पर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में 8.20 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल के लिए तक के लिए एफडी पर 9 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जबकि यह बैंक 12 से 15 महीनों के लिए एफडी पर 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है.

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
यह स्मॉल बैंक 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी ब्याज दर सालाना ऑफर कर रहा है, जबकि 5 साल तक के लिए एफडी पर 9 फीसद सालाना ब्याज दे रहा है.