अभिषेक बच्चन की साइको थ्रिलर सीरीज ब्रीद का ट्रेलर रिलीज,हैरान करने वाली कहानी
अभिषेक बच्चन सीरीज ब्रीद: इन टू द शैडोज़ के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज को लेकर जबरदस्त बज था, ऐसे में हर किसी को इंतजार था इस सीरीज के ट्रेलर का. अब इंतजार खत्म हो गया है. अमेजन प्राइम पर अभिषेक बच्चन की पहली सीरीज ब्रीद: इन टू द शैडोज़ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
अभिषेक की इस नई सीरीज को एक साइको थ्रिलर बताया जा रहा है. ट्रेलर को देख पता चल रहा है कि अभिषेक बच्चन अपनी बेटी की तलाश में आसमान-पाताल एक कर रहे हैं. जिस शख्स ने उनकी बेटी को किडनैप किया है वो कोई साइको है और अलग-अलग मांग रख अभिषेक को परेशान कर रहा है. इस बीच कैसे अभिषेक अपनी बेटी को ढ़ूंढ़ते हैं, कैसे एक पिता का प्यार उसकी बेटी को उसके करीब लाता है, सीरीज इसी बारे में है.
मंयक शर्मा के निर्देशन में बनी इस सीरीज के जरिए अभिषेक ओटीटी पर अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं. अभिषेक के अलावा सीरीज में निथ्या मेनन भी अहम रोल निभाती दिखेंगी. निथ्या साउथ इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम हैं, अब वो अभिषेक संग अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं ब्रीद के इस नए सीजन में अमित साध अपना लोकप्रिय किरदार कबीर सावंत को निभा फिर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
ब्रीद: इन टू द शैडोज़ 12 एपिसोड्स की एक सीरीज होने जा रही है जो 10 जुलाई को रिलीज होगी. अभिषेक की इस पहली डिजिटल सीरीज को बड़े स्केल पर रिलीज करने की तैयारी हो रही है. बताया गया है सीरीज को हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसे कई भारतीय भाषाओं में देखा जा सकता है. ऐसे में ब्रीद को एक बड़ा मॉर्केट देने की तैयारी है.