सारा अली खान के ड्राइवर को हुआ कोरोना वायरस, एक्ट्रेस और परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By Tatkaal Khabar / 14-07-2020 04:30:08 am | 14709 Views | 0 Comments
#

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के ड्राइवर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया है कि उनका ड्राइवर कोरोना से संक्रमित पाया गया है तो वहीं उनकी उनके परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर मुंबई महानगरपालिका की मदद के लिए उनका धन्यवाद भी किया है.

सारा ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "मैं आप सभी की बताना चाहूंगी कि मेरा ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बीएमसी को इस बात की जानकारी दे दी गई थी और उसे क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. मेरा परिवार, अन्य स्टाफ और मैं नेगेटिव पाए गए हैं और सभी सुरक्षा का पालन कर रहे हैं. बीएमसी (BMC) की मदद और मार्गदर्शन के लिए मेरे और मेरे परिवार की ओर से उनका तहे दिल से शुक्रिया."