बलात्कार की घटनाओं के विरोध में AAP का प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन और मार्च

By Tatkaal Khabar / 16-04-2018 04:28:10 am | 12335 Views | 0 Comments
#

नाबालिग से रेप के केस में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए अधिकतम महीने के अंदर कठोरतम सजा देने का प्रावधान हो - संजय सिंह (सांसद,राज्यसभा) उन्नाव कांड में बलात्कार के आरोपी विधायक का साथ देने वाले पुलिस वालों की गिरफ्तारी हो  कठुआ कांड में बलात्कारियों का साथ देने वाले भाजपा मंत्रियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए  आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई ने सोमवार को सभी जिलों में रेप के खिलाफ सख्त कानून की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन और मार्च निकाला और  जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने बताया की उत्तर प्रदेश में घट रहे महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों से एक भय का माहौल है, इस पर पार्टी ने व्यापक विरोध प्रदर्शन और आन्दोलन का निर्णय लिया है | देशभर में दिल दहला देने वाले बलात्कार और हत्या के मामले से पूरे देश में भय का माहौल है, आम आदमी पार्टी दोषियों को सजा के लिए पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है, दिल्ली में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बलात्कारियों के खिलाफ एक सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गई हैं, पार्टी की मांग है कि नाबालिगों से बलात्कार के मामले में देश में इतने सख्त कानून होने चाहिए कि व्यक्ति ऐसा करने की सोचने से पहले भी कांप उठे | राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह के कहा कि ऐसे मामलों में दोषी को फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए अधिकतम महीने के अंदर कठोरतम सजा देने का प्रावधान होहाल में उन्नाव गैंगरेप और कठुआ में छोटी बच्ची के साथ हुए गैंगरेप के मामले में पूरे देश में इस मुद्दे पर एक नफरत का माहौल बना है, महिलाओं में भय है |आम आदमी पार्टी ने उन्नाव कांड में बलात्कारी विधायक की गिरफ्तारी को नाकाफी बताते हुए इस केस में उसका साथ देने वाले पुलिस वालों की भी गिरफ्तारी की मांग की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि यदि पुलिस वाले ही विधायकों और मंत्रियों के साथ खुलकर उनके अपराध में शामिल हो जाएंगे तो जनता कहां फरियाद लेकर जाएगी | सूरत में 11 साल की बच्ची की गैंग रेप के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई, उसके शरीर पर 80 से अधिक चोटों के निशान पाए गए, यह भयावह है |  प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चुप्पी को तब तोडा जब पहले हाईकोर्ट ने बलात्कारी विधायक को तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पारित किए, पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा की सोच तालिबानी सोच है जिसमें महिलाओं के सम्मान की कोई जगह नहीं,  एक तरफ एक मंदिर में एक बच्ची का बर्बरता से बलात्कार करके हत्या कर दी जाती है, दूसरी तरफ बेशर्मी की पराकाष्ठा दिखाते हुए उस के समर्थन में भाजपा के दो मंत्री खड़े हो जाते हैं, उन्होंने मांग की कि कठुआ कांड में बलात्कारियों का साथ देने वाले भाजपा मंत्रियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, पास्को कानून में ऐसा प्रावधान भी है कि इस घिनौने अपराध में शामिल व्यक्तियों के अलावा इसका साथ देने वाले को भी कड़ी सजा का प्रावधान है | उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ नारा देकर आई भाजपा सरकार में महिला अपराध समाजवादी पार्टी सरकार से भी कई गुना बढ़ गए, आज सड़क पर चलने में महिलाएं बच्चे अपने आप को बेहद भयभीत और असुरक्षित महसूस करते हैं, जातिधर्म और बटवारे की राजनीती ने हर मोर्चे पर लोगों की तकलीफें बढ़ा दी हैं जिसके खिलाफ AAP संघर्ष करेगी |
आज के प्रदर्शन में अवध प्रान्त अध्यक्षा ब्रिज कुमारी सिंह, रेखा कुमार, नीलम यादव, हुस्नआरा, रेहान, असद अव्वास, प्रीतपाल सिंह सलूजा, अनुज पाठक, अजय गुप्ता, के के श्रीवास्तव, सईद, जावेद अली सहित कई कार्यकर्त्ता शामिल हुए |