सचिन पायलेट कर रहे थे राजस्थान में सरकार गिराने के लिए सौदेबाजी ,मेरे पास है सबूत : गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर विधायकों (MLAs) की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने कहा, सचिन पायलट (Sachin Pilot) खुद प्रदेश सरकार (state government) गिराने की साजिश कर रहे थे। हमारे विधायकों (MLAs) को करोड़ो रूपए देने के लालच दिए जा रहे हैं। इस बात का मेरे पास सबूत है।
वहीं सचिन पायलट (Sachin Pilot) पर निशाना बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भी हमें अपने विधायकों को दस दिन तक होटल में रखना पड़ा। यदि उस वक्त हम नहीं रखते तो आज जो मानेसर वाला खेल हुआ है, वो उस वक्त होने वाला था। रात के 2 बजे लोगों को भेजा रहा था, खुद षड्यंत्र में शामिल नेता सफाई दे रहे थे।