IIT दिल्ली ने लॉन्च की दुनिया की सबसे सस्ती कोविड -19 टेस्टिंग किट
मानव संसांधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज दुनिया की सबसे सस्ती कोविड 19 टेस्टिंग किट लॉन्च की है। इसे आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है। कोरोना वायरस की जांच के लिए ये स्वदेशी सस्ती तकनीक से तैयार होने वाली पहली टेस्टिंग किट है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से मंजूरी के बाद अब जल्द ही ये किट बाजार में उपलब्ध होगी।
कोरोस्योर'नामक इस जांच किट से महज दो घंटे में सौ फीसदी रिजल्ट आएगा। बुधवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज ‘कोरोस्योर' जांच किट को लॉन्च की। मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनी इस किट की कीमत सिर्फ 399 रुपये है, हालांकि बाजार पहुंचते हुए इसकी कीमत 650 रुपये तक हो जाएगी। यह कोविड 19 की जांच किट प्रोब-फ्री-डिटेक्शन एस्से तकनीक पर आधारित है। इसी के साथ ही आईआईटी दिल्ली देश का पहला ऐसा शिक्षण संस्थान बन गया है कि जिसकी जांच किट उपयोग में लायी जाएगी।