बच्चों की कंपनी में खुशी महसूस करती हूं : कियाराआडवाणी

By Tatkaal Khabar / 18-07-2020 04:15:03 am | 10752 Views | 0 Comments
#

अभिनेत्री कियारा आडवाणी का मानना है कि उनमें मातृत्व संबंधी सहज रूप से अच्छी प्रवृत्ति है और उनका कहना है कि वह बच्चों की कंपनी में खुशी महसूस करती हैं।Kiara Advani Feels Happy in the Company of Children Says I Have कियारा ने कहा, मैंने डायपर बदले हैं और मैंने वह सब कुछ किया है जो मैं कर सकती थी। मेरा मानना है कि मुझमें मातृत्व संबंधी अच्छी प्रवृत्ति व गुण हैं। मुझे लगता है कि बच्चे बहुत मासूम, ईमानदार होते हैं, मैं उनकी कंपनी में खुशी महसूस करती हूं क्योंकि वे हर चीज से बेखबर और निश्छल होते हैं।
कियारा कबीर सिंह और गुड न्यूज जैसी सफल फिल्मों में काम करने के लिए जानी जाती हैं।
Kiara Advani Have good maternal instincts-mkhaskhabarcom