नेत्रहीन लड़की के साथ बलात्कार पुलिस ने दिखाई लापरवाही..

By Tatkaal Khabar / 16-04-2018 05:59:05 am | 19437 Views | 0 Comments
#

 उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गैंगरेप मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही पहले ही सामने आ चुकी है, इधर, गाजियाबाद पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही किया. जहां एक नेत्रहीन लड़की के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया गया. और पुलिस ने इस मामले में ठीक से पीड़िता के बयान तक लेने की जहमत नहीं उठाई. मामला चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के पास पहुंचा तो पूरा मामला खुलकर सामने आया.पुलिस की लापरवाही के चलते बलात्कार का आरोपी शख्स खुला घूम रहा है. इस मामले में वारदात के दो दिन बाद पुलिस ने FIR दर्ज की. हैरानी की बात हैउत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गैंगरेप मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही पहले ही सामने आ चुकी है, इधर, गाजियाबाद पुलिस ने भी कुछ ऐसा ही किया.

कि लड़की सड़क पर दो दिन तक बदहवास पड़ी रही लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. फिर चाय की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने मदद का हाथ बढ़ाया यह शर्मनाक मामला बुधवार का है. लड़की साहिबाबाद के लाजपत नगर इलाके में अपने पिता के साथ रहती थी. महज 10 दिन पहले ही उसके पिता की मौत हो गई. उसके पास मकान मालिक को देने के लिए पैसे का इंतजाम नहीं था. लिहाजा मकान मालिक ने उसे घर से निकाल दिया अकेली और नेत्रहीन लड़की को देखकर इलाके के एक शख्स ने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद लड़की को सड़क पर फेंक कर फरार हो गया. पीड़ित लड़की मोहन नगर के पास पार्श्वनाथ सोसाइटी में सड़क पर पड़ी रोती रही. लड़की को सबने देखा, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. वहीं पास में मोदी टी स्टाल के नाम से चाय की दुकान चलाने वाले सुभाष ने जब लड़की को देखा, तो वो उसकी मदद के लिए आगे आया.