मायावती बीजेपी के इशारों पर कर रही है बयानबाजी: CM गहलोत

By Tatkaal Khabar / 30-07-2020 03:03:20 am | 11253 Views | 0 Comments
#

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस किया है। उन्होंने कहा सारा खेल बीजेपी खेल रही है और उनके कहने पर मायावती बयानबाजी कर रही है।

BSP विधायकों के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने भेजा स्पीकर को नोटिस

राजस्थान में 6 बसपा विधायकों के कांग्रेस पार्टी में विलय के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने विधानसभा के अध्यक्ष और सचिव को नोटिस भेजा है। हाईकोर्ट ने इस मामले में 11 अगस्त तक जवाब दाखिल करने को कहा है।

बसपा चीफ मायावती ने राजस्थान (Rajasthan) की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम कांग्रेस और गहलोत को सबक सिखाएंगे। मायावती (mayawati) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राजस्थान में हमनें चुनाव के बाद कांग्रेस को बिना शर्त 6 विधायकों को समर्थन दिया, दुर्भाग्यवस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुरी नीयत से और बसपा को खतरा पहुंचाने के लिए हमारे विधायकों का कांग्रेस में विलय करा लिया।


मायवती ने यह भी कहा कि उन्होंने ऐसा ही पिछले शासनकाल में भी किया था। उन्होंने कहा कि बसपा पहले भी अदालत जा सकती थी, लेकिन हम कांग्रेस और अशोक गहलोत को सबक सिखाना चाहते थे। अब हमने अदालत जाने का फैसला किया है, हम इस मामले को छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे, हम इस मामले को ऐसे नहीं छोड़ने वाले हैं।

आपको बता दे कि राजस्थान बसपा के कांग्रेस में विलय के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा भाजपा विधायक मदनलाल दिलावर की याचिका खारिज करने के एक दिन बाद मंगलवार को उन्होंने हाईकोर्ट में दूसरी याचिका दायर की थी । दिलावर ने राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष के 24 जुलाई के फैसले को चुनौती दी है, जिसमें दलबदल विरोधी कानून के तहत बसपा विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग वाली उनकी याचिका खारिज कर दी गई।

दिलावर ने अपनी पहली याचिका में आरोप लगाया था कि बसपा विधायकों के दलबदल के संबंध में मार्च में उनकी शिकायत के बावजूद अध्यक्ष सी.पी. जोशी द्वारा पिछले कई महीनों में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।