सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती के खिलाफ FIR दर्ज, कंगना रनौत बोलीं- सबके सामने आना चाहिए सच

By Tatkaal Khabar / 30-07-2020 03:57:29 am | 12464 Views | 0 Comments
#

सुशांत सिंह रापजूत सुसाइड मामले में उनके पिता केके सिंह ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR की है. सुशांत के पिता ने पटना की धिंगा रोड पर स्थित राजीव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत से पैसे लिए और उसे आत्महत्या के लिए उकसाया.

मालूम हो कि सुशांत की मौत से पहले रिया उनके साथ कुछ वक्त तक रिलेशनशिप में थीं. सुशांत के पिता द्वारा उठाए गए इस कदम के थोड़ी ही देर बात एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी इस मामले में बयान आ गया है. कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक पत्रकार के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी बात कही है.
 कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, “रिया पिछले 6 महीने से सुशांत के साथ थी, उसने सुशांत की रहस्यमयी मौत से बस 2 दिन पहले ही महेश भट्ट को उसके मनोचिकित्सक के तौर पर हायर किया था. खुशी है कि अब इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.” बता दें कि कंगना सुशांत सुसाइड मामले पर शुरू से अपनी राय देती रही हैं.