ईद, रक्षाबंधन जम्मू-कश्मीर में अलर्ट: आतंकी दे सकते हैं बड़ी वारदात को अंजाम:DGP दिलबाग सिंह

By Tatkaal Khabar / 31-07-2020 03:00:05 am | 12090 Views | 0 Comments
#

 पुलिस महानिदेशक DGP दिलबाग सिंह ने सुरक्षाबलों आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। ईद, रक्षाबंधन, पांच अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के दौरान आतंकी और अलगाववादी हालात बिगाड़ने व सनसनीखेज हिंसक वारदातों का अंजाम देने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे।

पुलिस हेडक्वार्टर में सुरक्षा बैठक में पुलिस डायरेक्टर जनरल दिलबाग सिंह ने कहा कि अगला पखवाड़ा त्योहारों और समारोहों वाला है। पाक और उसके एजेंट माहौल बिगाड़ने के लिए त्योहारों के समय पूरी कोशिश करते हैं।

वह लोगों को भड़काने के लिए विभिन्न हथकंडे अपनाएंगे, इसलिए गश्ती दलों, नाका पार्टियां और आतंकरोधी अभियानों में शामिल जवानों के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने की ड्यूटी में शामिल जवानों को हालात के प्रति जागरूक बनाया जाए।