Viral Video: सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने वीडियो शेयर कर की CBI जांच की अपील
सुशांत के निधन को लेकर लगातार जांच चल रही है। उनके परिवार से लेकर फैंस सभी सीबीआई जांच की अपील कर रहे हैं। वहीं सुशांत सिंह की बहन ने सीबीआई की जांच की मांग करते हुए वीडियो शेयर किया है। श्वेता सिंह कीर्ति का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वहीं उनके इस वीडियो को अंकिता लोखंडे ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
वीडियो में श्वेता हाथ जोड़कर कह रही हैं कि मैं सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति हूं। मैं आप सभी से अनुरोध करती हूं कि एक साथ खड़े होइए और सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कीजिए। हमें सच्चाई जानने का पूरा हक है। हम सच जानने के लायक हैं। हमें सुशांत के लिए न्याय चाहिए। नहीं तो हम सच नहीं जान पाएंगे। हम शांतिपूर्ण जीवन नहीं बिता पाएंगे। आप सभी से तहे दिल से अनुरोध है कि हम सीबीआई जांच की मांग करें।