सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे खुद भर रही थी अपने फ्लैट की EMI, आरोप लगने पर ने जारी किया बैंक स्टेटमेंट
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में प्रवर्त्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है. ईडी ने आधिकारिक तौर पर इस जांच के बारे में कोई जानकारी दी है. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुशांत मलाड में 4.5 करोड़ रुपये के एक फ्लैट की किश्त भर रहे थे. कहा यह भी कहा गया कि शायद वही फ्लैट है जिसमें अंकिता लोखंडे रह रही हैं. अंकिता, सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व गर्लफ्रेंड हैं. अब अंकिता ने इन खबरों को खंडन किया है.
अंकिता लोखंडे ने अपने फ्लैट की रजिस्ट्री के कागज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "यहां मैं सभी अटकलों को रोक रही हूं मैं इससे ज्यादा ट्रांसपेरेंट नहीं हो सकती. मेरे फ्लैट की रजिस्ट्री और बैंक स्टेटमेंट, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि मेरे फ्लैट की ईएमआई एक जनवरी 2019 से 1 मार्च 2020 तक हर महीने मेरे खाते से कटी है. मुझे कुछ और नहीं कहना है."