बीएसएफ महानिदेशक पद पर आये पूर्व सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्थाना
CBI के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना सोमवार को बीएसएफ महानिदेशक नियुक्त किए गए। गुजरात के कैडर अधिकारी, अस्थाना, 2002 में गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने जैसे कुछ हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच में शामिल रहे हैं। पिछले साल पूर्व सीबीआई चीफ अलोक वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच पैदा हुए विवाद के बाद उन्हें सीबीआई से हटाकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया था।
बता दें कि अस्थाना का नाम सीबीआई बनाम सीबीआई मामले से चर्चा में आया था। इससे पहले इसी साल मार्च में सीबीआई बनाम सीबीआई मामले में कोर्ट ने जांच एजेंसी की उस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है जिसमें उसने सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और डिप्टी पुलिस सुपरिटेंडेंट देवेंद्र कुमार को क्लिन चिट दी गई थी। गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले हैं।