गोरखपुर में नाबालिग से रेप के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

By Tatkaal Khabar / 17-08-2020 04:19:04 am | 15285 Views | 0 Comments
#

गोरखपुर में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार को पुलिस ने बताया था कि युवकों ने एक मजदूर की बेटी साथ गैंगरेप की वारदात के बाद उसके शरीर को सिगरेट से दागा है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी। एसएसनी सुनील गुप्ता ने बताया कि नाबालिग के साथ कथित रूप से गैंगरेप का आरोप है। पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में ईंट-भट्ठा मजदूर की 14 साल की बेटी को दो लोग बाइक से उठाकर ले गए थे। पुलिस ने रविवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि नाबालिग बच्ची शुक्रवार रात हैंडपंप से पानी लेने गई थी। परिवार के मुताबिक, मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी पर बैठा लिया और गांव में एक तालाब के पास स्थित झोपड़ी में ले जाकर उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया। दरिंदों ने सिगरेट से बच्ची के शरीर को जगह जगह दाग दिया। किशोरी शनिवार शाम झाड़ियों में बेसुध हालत में मिली थी।