अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम की स्कॉटलैंड में शूटिंग शुरू
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों स्कॉटलैंड में हैं। अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) की शूटिंग के लिए वहां कुछ दिन पहले रवाना हुए। अब अक्षय ने वहां फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय कुमार के साथ वहां वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी समेत कई स्टार्स नजर आएंगे।
अक्षय कुमार अपनी टीम के साथ एयरपॉट पर स्पॉट किये गए थे। तस्वीरों में अक्षय के साथ उनकी फैमिली भी दिखी थी। साथ ही फिल्म वाणी कपूर, लारा दत्ता और दूसरे स्टार्स भी लंदन रवाना हुए।फिल्म बेल बॉटम के मेकर जैकी भगनानी भी टीम के साथ लंदन रवाना हुए थे। फिल्म की टीम ने कोरोना से बचने के लिए सभी ने सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा।